logo

ग्वालियर मुरार वार्ड क्र.61 से 8 किलोमीटर दूर स्थित गणेशपुरा में शमशान और बच्चो को स्कूल जाने का कोई रास्ता नहीं है अग

ग्वालियर
मुरार वार्ड क्र.61 से 8 किलोमीटर दूर स्थित गणेशपुरा में शमशान और बच्चो को स्कूल जाने का कोई रास्ता नहीं है अगर बरसात के समय किसी की मृत्यु हो जाती है तो ग्रामवासी बहुत परेशान होकर पानी भरे गड्ढों से निकलकर जाते है और वही शासकीय हाई स्कूल का भी निर्माण किया गया है स्कूल के बच्चो को भी पानी भरे गड्ढों से होकर निकलना पड़ता है 5 साल पूर्ण होने को है लेकिन अभी तक रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया स्कूल के शिक्षक और बच्चे भी वहा न जा पाने पर मजबूर है जिससे सभी विद्यार्थियों को शिक्षा स्तर और भविष्य खराब हो रहा है
राष्ट्रीय मनवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला ग्वालियर की समस्त टीम ने ग्रामीण तथा विद्यार्थियों की शिकायत पर जाकर निरीक्षण किया तो वहा पाया गया कि स्कूल और शमशान तक जाने का कोई रास्ता नहीं है शासकीय रास्ता हुआ करता था जिससे कुछ लोगो के द्वारा शासकीय रास्ते का अतिक्रमण कर अपने खेतो को मिला दिया जिससे वहा के लोग शमशान पहुंचने और स्कूल के बच्चे स्कूल पहुचनें में असमर्थ है

1
18136 views